सिमडेगा प्रखंड में उद्यमिता पंजीकरण सह जागरूकता शिविर का आयोजन ।–

सिमडेगा प्रखंड में उद्यमिता पंजीकरण सह जागरूकता शिविर का आयोजन ।–

दिनांक: 29 अप्रैल 2025**

सिमडेगा प्रखंड में उद्यमिता पंजीकरण सह जागरूकता शिविर का आयोजन ।— सिमडेगा: झारखंड सरकार के उद्योग विभाग एवं झारखंड औद्योगिक अवसंरचना विकास निगम (JIIDCO) द्वारा MSME के प्रदर्शन और प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विश्व बैंक समर्थित RAMP कार्यक्रम के अंतर्गत आज जिला उद्योग कार्यालय परिसर में “उद्यमिता पंजीकरण सह जागरूकता शिविर” का आयोजन किया गया।इस शिविर का मुख्य उद्देश्य सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSMEs) को औपचारिक रूप प्रदान करना, उद्यमिता पंजीकरण की प्रक्रिया को सरल बनाना तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी उद्यमियों को प्रदान करना था। शिविर के दौरान कुल 40 उद्यमियों ने ऑन स्पॉट पंजीकरण कराया, जिससे जिले में औपचारिक MSME इकाइयों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इस अवसर पर **ईओडीबी मैनेजर, जिला उद्योग केंद्र सिमडेगा श्री सलमान खुर्शीद** ने शिविर की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “इस तरह के आयोजन MSMEs के पंजीकरण को प्रोत्साहित करते हैं और स्थानीय स्तर पर उद्यमिता को मजबूती प्रदान करते हैं।”कार्यक्रम में **एलडीएम श्री शनिश अभिजीत** ने बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न ऋण एवं सहायता योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। वहीं **डीडीएम नाबार्ड (एस. पात्रा)* तथा **स्टार्टअप इंडिया प्रतिनिधियों** द्वारा स्टार्टअप्स और उद्यमिता के लिए उपलब्ध योजनाओं पर प्रकाश डाला गया।इसके अतिरिक्त एनयूएलएम ऑफिसर, प्रमोद कुमार , डब्लूसीएसएफ चैरिटीस्पिरिट फाउंडेशन, प्रियंका कुमारी (स्टेट कोऑर्डिनेटर), जितेन्द्र कुमार वर्मा (फाउंडर), आरसेटी ट्रेनर नीतीश समेत कई विशेषज्ञों एवं 120 गणमान्यजनों ने उपस्थित रहकर MSME के माध्यम से स्वरोजगार की संभावनाओं पर जोर दिया।यह शिविर न केवल पंजीकरण की प्रक्रिया को सरल बनाकर उद्यमियों को लाभान्वित कर रहा है, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन में भी अहम भूमिका निभा रहा है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *